नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की एक सुनवाई में जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि पटाखे सिर्फ दिल्ली नहीं पूरे देश में बैन होना चाहिए, क्योंकि स्वच्छ हवा पर केवल दिल्ली नहीं पूरे देश के नागरिकों का अधिकार है।
गवई की अगुवाई वाली बेंच ने फायरक्रेकर मैन्युफैक्चरर्स की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘हम दिल्ली के लिए अलग नीति नहीं बना सकते, क्योंकि वहां एलीट नागरिक रहते हैं। अगर एनसीआर के शहरों को साफ हवा का हक है, तो दूसरे शहरों के लोगों को क्यों नहीं?’ उन्होंने अमृतसर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां सर्दियों में प्रदूषण दिल्ली से भी ज्यादा खराब होता है। बेंच ने आगे कहा कि यह नीति पैन-इंडिया होनी चाहिए। पटाखों पर बैन लगे तो पूरे देश में लगे।
