अमरावती। अमेरिका के टैरिफ के चलते आंध्र प्रदेश के झींगा पालकों को काफी नुकसान हो रहा है यह नुकसान छोटा भी नहीं 25हजार करोड़ का है। आंध्र प्रदेश द्वारा भारी मात्रा में झींगा मछली अमेरिका निर्यात की जाती है। टैरिफ की वजह से 2000कंटेनरों में 600 करोड़ का टैरिफ बोझ बढ़ गया है। इसके चलते आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है कि मस्तस्य पालकों और मछुआरों के लिए केन्द्र द्वारा विचार किया जाए। झींगा के घरेलु खपत को बढ़ावा देने हेतु कार्य किए जाए।
