कटरा। पिछले 17 दिनों से बंद पड़ी मां वैष्णो देवी की यात्रा नवरात्रि और भक्तों की आस्था को देखते हुए अब 14 सितंबर से फिर से शुरू होने वाली है। 26 अगस्त को त्रिकुटा पहाड़ी में हुए भूस्खलन, तेज बारिश में 36 श्रद्धालुओं की मौत के बाद यात्रा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन अब मौसम साफ होने और यात्री मार्ग के सुचारू रूप से पुनह संचालित होने के बाद से यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।
#JaiMataDi #SMVDSB #YatraUpdate #matavaishnodevi
