News Desk| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत हो रही एकता यात्रा और राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में गोरखपुर पहुंचे| इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर स्कूल में ‘वंदे मातरम’ होना अनिवार्य होगा| उन्होंने कहा कि वंदे मातरम ने भारत की सोई हुई चेतना को जगाकर स्वतंत्र आंदोलन में सबको साथ ला दिया था|

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1876 के बाद ऐसा कोई क्रांतिकारी नहीं रहा, जिसने वंदे मातरम् का विरोध किया हो| योगी ने कहा कि वंदे मातरम् को मानते हुए छात्र, युवा और बच्चे समेत सभी आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे| साथ ही कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वालों की लिए वंदे मातरम् एकमात्र जीवन का मंत्र बन गया था| योगी आदित्यनाथ ने कहा किकांग्रेस ने इस मंत्र को भी संप्रदायक कहकर संशोधित करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि 5 और 6 छंद को क्यों पड़ना है, दो छंद में ही हो जाएगा. योगी ने कहा कि मेरा यह मानना है कि कोई व्यक्ति हो, जाति हो या मजहब वह देश से बढ़कर नहीं हो सकता है. सीएम योगी ने कहा कि अगर हमारी आस्था राष्ट्रीय अखंडता के बीच आ रही है, तो उसे हमें छोड़ना होगा|

#VandeMataram150 #MyBharat #VandeMataram

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *