न्यूज डेस्क। यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया । इस हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आगरा से नोएडा की ओर जा रही 8 बसें और 3 कारें घने कोहरे के कारण एक दूसरे से भिंड गईं। जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ है।
#yamunaexpressway #BusAccident #BusFire #RoadSafety
