न्यूज डेस्क। हिमाचल प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक वैन पर सवार हैं और वैन एकाएक ढलान पर लुढ़कने लगती है। वैन को लुढ़कते देख लोग घबराकर वैन से बाहर कूदने लगते हैं। इस बीच एक व्यक्ति गहरी जगह पर गिर जाता है। वैन के लुढ़कने के इस वीडियो में गनीमत यह रही कि वैन सड़क में पीछे एक पेड़ से टकरा कर रूक जाता है और बड़ा हादसा होने से टल जाता है। पहाड़ी इलाके इस वीडियो ने सभी को हतप्रद कर दिया है।
