न्यूज डेस्क। ठंड के मौसम पर बड़े शौक से चबाया जाने वाला चना जहरीला हो सकता है क्या आप यह जानते हैं। अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं और इस तरह के चनों को खा रहे हैं जरा संभलकर क्योंकि खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ में भी ऐसे चने के सप्लायरों की धर-पकड़ कर रही है।
गोरखपुर में कार्रवाई के बाद पूरे देश में चने को लेकर हड़कंप मच गया है। जांच में सामने आया है कि चनों को पीला करने के लिए उसमें चमड़ा रगने वाला ओरामाइन कैमिकल मिलाया जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी जहरीला हो ता है। मां तारा ट्रेडर्स पर छापे के दौरान 3 हजार किलो चना पकड़ा गया है। जो बकायदा मार्केट में पैक होकर बिकने के लिए तैयार था। इसकी बाजार में कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है।
विभाग ने मध्य प्रदेश में इंडस्ट्रियल एरिया कटनी के श्रीराम दाल इंडस्ट्रीज और छत्तीसगढ़ के एसवीजी पल्सेज बलूटा बाजार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
#gram #chana #chemical #NewsUpdate
