एजेंसी। दुबई के अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमन सियाल ने अपनी जान गंवा दी। वह कोयंबटूर में तैनात थे और तेजस की टीम के साथ प्रदर्शन के लिए दुबई पहुंचे थे। शो के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ा और तेजस अचानक नीचे की ओर झुक गया। नमन समय पर इजेक्ट नहीं कर पाए।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। शुरुआती अंदाजा यही है कि निगेटिव जी टर्न में नियंत्रण टूटने से हादसा हुआ, लेकिन असली वजह की पुष्टि जांच के बाद ही होगी। वायुसेना ने उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दी है।नमन सियाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां क्षेत्र के सेराथाना गांव के निवासी थे। वह 16 साल से भारतीय वायुसेना में सेवा दे रहे थे। घर में उनके पिता जगन्नाथ, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं। परिवार पूरी तरह शोक में है।परिजनों के अनुसार दुबई में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पार्थिव देह सोमवार या मंगलवार तक भारत पहुंच सकती है। अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा। नमन अपनी 10 साल की बेटी को पीछे छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *