न्यूज डेस्क। यूपी के शाहजापुरा इलाके में कार ने करीब 3 किलोमीटर तक एंबुलेंस को जाने के लिए रास्ता नहीं दिया। इसके चलते अब कार चालक को दस हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कार मालिक ने संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर दी। एंबुलेंस में सवार मरीज की हालत काफी गंभीर थी। इसलिए एंबुलेंस लगातार हार्न दिए जा रही थी। इसके बावजूद भी कार चालक ने उसे रास्ता नहीं दिया।
