झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन से एक मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक ट्रेन वेंडर ने यात्री द्वारा महंगे खाने के ज्यादा पैसे देने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वेंडर ने यात्री को बेल्ट से इतना ज्यादा पिटा कि अंडमान एक्सप्रेस में सफर कर रहा यात्री निहाल लहुलुहान हो गया। ताजुब की बात यह है कि जब यात्री पिटता रहा पूरा रेलवे स्टाॅफ चुपचाप तमाशा देखता रहा। यात्री द्वारा 110 रुपए के खाने की थाली का आर्डर दिया गया था जिसका वेंडर 140 रुपए मांग रहा। यात्री द्वारा ज्यादा पैसे दिए जाने के विरोध करने पर वेंडर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसकी पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। वहीं रेलवे वेंडर द्वारा खाने पीने की चीजों और रेलवे सेवाओं को लेकर की जा रही मनमानी की जमकर भत्र्सना की जा रही है। यही नहीं लोग रेल मंत्रालय और रेलवे प्रशासन की इस उदासीनता की भी निंदा कर रहे हैं।
#Jhansi | #TrainFight #RailwayAction
