न्यूज डेस्क। इंदौर से दिल्ली जा रही ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला ट्रेन की खिड़की को तोड़ते हुए अपना गुस्सा निकाल रही है। पास में ही उसका छोटा सा बच्चा भी बैठा हुआ है। इस ट्रेन में महिला का पर्स चोरी हो गया था। महिला ने आरपीएफ से मदद मांगी थी, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण महिला का गुस्सा फूट पड़ा और उसने ट्रेन की खिड़की को चकनाचूर कर दिया।
