भिलाई। होटल, लाज और ढाबा जांच के दौरान मिल 05 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से जादू टोना में उपयोग करने वाली सामाग्री जब्त की गई है। संदिग्धों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं एक के पास चाकू मिलने पर अलग से आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई।

पुलिस ने बताया कि 28 अक्टूबर को रात्रि में थाना दुर्ग क्षेत्र के होटल, लाज, ढाबा की आकस्मिक जांच की गई। होटल न्यू इंडिया मार्केट दुर्ग में चेकिंग के दौरान होटल के रूम में 05 संदिग्ध व्यक्ति कोरापुट ओडिशा (उड़िसा) निवासी मिले। पूछताछ के दौरान मोबाईल में जादू टोना से संबंधी छायाचित्र एवं वीडियो, हनुमान छाप सिक्का, लक्ष्मी छाप सिक्का और अन्य संदिग्ध छायाचित्र मिले, जो उड़िसा से आकर आम नागरिकों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठने का काम करते थे। सभी संदिग्धों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई तथा चेंकिग के दौरान एक व्यक्ति से चाकू मिलने पर पृृथक से आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

  • गिरफ्तार आरोपी
  • के चंद्रशेखर निवासी मेटेडारा गली सालूर पारवलीपुरम ओडिशा
  • अनंत पुजारी निवासी टिकिरा स्ट्रीट कोरापुट ओडिशा
  • एम.सत्सा राव निवासी कोरापुट ओडिशा
  • लक्ष्मी नारायण खिलो निवासी कोरापुट ओडिशा
  • दैतारी माली ग्राम सालपगुडा पोस्ट पाहाफुलवेडा जिला कोरापुट थाना कोरापुट ओडिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *