भिलाई। नेवई थाना पुलिस के आरक्षक को जुआरियों की घेराबंदी करना भारी पड़ गया। पुलिस जवान जुआ खेलने की सूचना पर अपनी बाइक खड़ी कर घेराबंदी करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक बदमाश ने सूनेपन का फायदा उठाकर आरक्षक की पल्सर बाइक को आग़ के हवाले कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना नेवई भाठा, थाना नेवई क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर को रात्रि लगभग 12 बजे नेवई भाठा नर्सरी के अंदर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस कर्मी जुआरियों को पकड़ने के बाद वापस पहुंची तो आरक्षक भूमेंद्र वर्मा की पल्सर मोटरसाइकिल में आग लगी हुई थी, आसपास के लोगों के सहयोग से पानी डालकर बुझाया गया। थाना नेवई में धारा 330/2025, थारा 324 (4), 326 (च) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पतासाजी के दौरान दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू को पकड़कर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकारा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
