भिलाई। लूट मामले में फरार चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलगांव का मामला था। आरोपी मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में धारा 309(6), 308(2), 310(2) बीएनएस के तहत 11 जुलाई 2025 को अपराध दर्ज किया गया था। इसके बाद पतासाजी कर मामले के तीन आरोपी सागर कंडरा उर्फ गंजा 24 साल पता रूआबांधा, तीरथ सोनकर 24 साल पता सुभाष नगर दुर्ग और भोला निषाद उम्र 24 साल पता पोटियाकला चौक कुंदरा पारा दुर्ग को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा मोबाइल लूटकर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 5000 की मांग कर फरार हो गए थे। वहीं एक फरार आरोपी जालम सिंह की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान आरोपी जालम सिंह के अपने गुण्डरदेही निवास जिला बालोद में होना पाया गया। तब 28 अक्टूबर को घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी की गई।
