जयपुर। जयपुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बीजेपी कार्यकर्ता बिस्किट बांटने गए थे। बिस्किट बांटने आई एक महिला कार्यकर्ता का सोअफ लोगों को बिलकुल भी नहीं भा रहा है। यह महिला कार्यकर्ता दस रूपए का बिस्किट एक कैंसर की महिला मरीज को देते हुए पहले फोटो खिंचवाती है। इसके बाद वह बिस्किट वापस ले लेती है। महिला कार्यकर्ता के सेवा पखवाड़े को लेकर किए जा रहे दिखावे की लोग काफी निंदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रही है। विपक्ष ने भी बीजेपी कार्यकर्ता की इस करतूत पर बीजेपी को ही आड़े हाथों ले लिया है।
