नई दिल्ली। राज्यसभा संासद और सामाजिक कार्यकर्ता स्वाति मालिवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें स्वाति पूववर्ती दिल्ली सरकार पर निशाना साधती नजर आ रही हैं। इसमें स्वाति अपने वीडियों में कह रही है कि 2007 से 2012 तक की तात्कालिन सरकार ने गरीबों के लिए 52 हजार फ्लैट्स का निर्माण किया था जिसमें से केवल 4 हजार ही लाभार्थियों को प्राप्त हुए और तब से लेकर अब तक 48 हजार फ्लैट्स ऐसे ही पड़े हुए हैं। जिसमें केन्द्र सरकार का 1100 करोड़ और राज्य सरकार का 900 करोड़ रूपए लगना था। स्वाति पूर्ववर्ती दिल्ली सरकार की ओर निशाना साधते हुए कह रही हैं कि इस योजना का नाम मुख्यमंत्री आवास योजना नहीं रखे जाने की वजह से लोगों को इन घरों को आवंटित नहीं किया गया और इसी वजह से ये फ्लैट्स आज भी निर्माण कार्य होने के बाद भी बंट नहीं पाए और खंडहरों में तब्दील हो गए।
pic take the tribune 