भोपाल। सीएम मोहन यादव मंदसौर में एक कार्यक्रम के दौरान हाॅट एयर बलून में सवार थे। इस एयरबलून में अचानक आग लग गई। समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने परिस्थिति को संभाल लिया और एक बड़ी घटना घटते घटते टल गई। जानकारी के अनुसार हवा की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से यह बलून उड़ ही नहीं पाया और बाद में हवा भरने के दौरान इसमें आग लग गई। घटना में किसी को चोट नहीं आई. एक दिन पहले ही सीएम ने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट की शुरुआत की थी|
#Madhyapradesh #CMMohanYadav #HotAirballoon #BalloonFire
