नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मी नगर में मंहिद्रा के शोरूम में एक महिला को नई थार गाड़ी ट्रायल देना शो रूम मालिकों का भारी पड़ गया। महिला गाड़ी के ट्रायल के लिए जिद्द कर रही थी। इसके चलते शो रूम संचालकों ने उसे गाड़ी ट्रायल के लिए दे दी। महिला ने गाड़ी को शोरूम के पहले मंजिल से सीधे सड़क पर कूदा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें नई थार महिन्द्रा शो रूम के बाहर सड़कों में क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है। महिला की हालत कैसी है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
#DelhiNews #MahindraThar #ViralVideo #BreakingNews #LaxmiNagar
