बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरू में एक कार के सनरूफ से नजारा लेना एक बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो गया। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे को अपने कार के बाहर सनरूफ में खड़े होकर जाते देखा जा रहा है। इस दौरान सड़क में लगे लोहे के बैरियर से उसके सिर पर गहरी चोट लग जाती है। जानकारी के अनुसार, बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार उसकी मां चला रही थी। लोग मां की लापरवाही की निंदा कर रहे हैं।
#Bengaluru | #Car | #Sunroof | #Child | #IronBlock
