पंजाब| पंजाब में पूरे देश से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री पहुंच रही है। राहत सामग्री पहुंचने का आलम यह है कि यहां कि पूरी सड़के राशन पानी से लदी पड़ी है। इन्हें लेने वाले बहुत कम लोग ही दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि बाढ़ प्रभावितों में ज्यादातर लोग सक्षम है जो अपने नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। कुछ 10 प्रतिशत लोगों को ही इन सामानों की जरूरत पड़ रही हैं। वही ज्यादातर लोग राहत सामग्री लेने से मना कर रहे हैं।
आपकों बता दे कि पंजाब देश के अमीर राज्यों में से एक है जहां ज्यादातर घरों के लोग कनाडा, अमेरिका, लंदन जैसी जगहों पर हैं। कई संभ्रात परिवार और बिजनेसमैन इस राज्य में हैं। ऐसे में पंजाब राज्य ने खुद ही अपने राज्य के पीड़ितों की मदद कर ली है। अन्य जगहों से भेजी जा रही राहत सामग्री कि उन्हें जरूरत नहीं पड़ रही है। इसके चलते यह सामग्रियां सड़कों पर गाड़ियों में लदी जस की तस पड़ी हुई हैं।
यहां के किसान राहत सामग्री के बजाए सरकार से खाद की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो खाद बांटी जाती है वह नकली होती है। सरकार को मदद करनी है तो खाद बांटे और उसकी गुणवत्ता पर ध्यान दे।
एक न्यूज चैनल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब के राहत सामग्रियांे को सड़कों में पड़ा देखा जा रहा है।
