नई दिल्ली। दिल्ली के रामकृष्ण आश्रम Metro स्टेशन के पास मंदिर रोड में एक दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में जा घुसी। जहां चाय विक्रेता 53 वर्षीय गंगाराम तिवारी की मौत हो गई। वहीं चश्मदीदों ke मुताबिक पुलिस की गाड़ी से शराब की बोतलें भी मिली हैं। दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को संस्पेंड कर दिया है। इसमें एक एसएआई और एक कांस्टेबल शामिल हैं। दोनों का मेडिकल भी कराया जाएगा।

