न्यूज डेस्क। चुनाव चुनाव आयोग ने आज विपक्ष नेता राहुल गांधी के आरोपों का खंडन करते हुए एक पोस्ट जारी किया है। जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों का खंडन किया है।
चुनाव आयोग ने कहा कि कोई भी आम व्यक्ति किसी भी वोट को ऑनलाइन नहीं हटा सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत दावा कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिए बिना उसका वोट नहीं हटाया जा सकता।
2023 में, आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के कुछ असफल प्रयास किए गए थे और मामले की जांच के लिए आयोग द्वारा ही एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रिकॉर्ड के अनुसार आलंद विधानसभा क्षेत्र से 2018 में सुभाध गुट्टेदार (भाजपा) और 2023 में बीआर पाटिल (कांग्रेस) ने जीत हासिल की थी।

https://twitter.com/ECISVEEP/status/1968571868769829239/photo/1

#ECIFactCheck

https://twitter.com/i/broadcasts/1djGXWzoYMEKZ

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *