नागपुर। नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराने से विमान की नोज में नुकसान हो गया है। इस घटना के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है। इंडिगो विमान नंबर 6ई 812 में नागपुर से कोलकाता जा रही थी जिसमें 272 यात्री सवार थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, विमान पर पक्षी टकराने से विमान को तुरंत नागपुर में ही वापस उतारा गया है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।
