न्यूज डेस्क। अफगानिस्तान में आए भूकंप में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। यहां के कुनार प्रांत में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.0 मापी गई।
भूकंप में हताहत लोगों के प्रति भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान को हरसंभव मदद मुहैया कराया जाएगा। भूकंप का केंद्र 27 किलोमीटर दूर और आठ किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप की वजह से सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए। घायलों को मलबे से निकालकर हेलीकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित जगहों तक पहुँचाया जा रहा है और बचे हुए लोगों की तलाश जारी है। तालिबान सरकार ने बचाव कार्य के लिए टीमों को तैनात कर दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


