बरेली। यूपी के बरेली के सिविल लाइंस स्थित रमाडा होटल में एक कार अनियंत्रित होकर होटल के अंदर घुस गई। इससे होटल के गेट के सामने खड़े महिला-पुरूष हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए। यह घटना 25 जुलाई की बताई जा रही है लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक कार बैक लेते समय अनियंत्रित होकर होटल की कांच की दीवारों को तोड़ते हुए अंदर चली जाती है। जानकारी के अनुसार, कार एक महिला अधिवक्ता की बताई जा रही है। जो होटल में डिनर करने के लिए आई थी। वापसी के दौरान उनका कार बैक गियर में था जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर वह होटल में जा घुसा। फिलहाल होटल प्रबंधन ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।
