मुजफ्फरपुर। यूपी के मुजफ्फरपुर में दो कबूतरबाज युवकों की शरारत ने शहर ही नहीं पुलिस के नाक में भी दम करके रख दिया था। दो युवक शरारत की दृष्टि से अपने कबूतर के पैरों में लाल और हरी लाइट बांधकर रात के अंधेरे में उड़ा दिया करते थे। जिसे पिछले कई दिनों से पुलिस और शहर के लोग संदिग्ध ड्रोन समझकर कर पकड़ने के लिए भटकते रहते थे। अब दोनों शरारती युवक पुलिस की हिरासत में हैं। कबूतर के साथ दोनों का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
