पुरी। जगन्नाथ पुरी के मंदिर में एक युवक को स्पाई कैमरे से रिकार्डिंग करने के लिए हिरासत में लिया गया है। युवक अपने चश्में में स्पाई कैमरा लगाकर मंदिर में दाखिल हुआ था और मंदिर परिसर की फोटो और वीडियो किसी मोबाइल में भेज रहा है।
ज्ञात हो कि मंदिर में फोटो लेना और रिकार्डिंग करना मना है। मंदिर के बेहराना द्वार के पास एक युवक के चश्में में फ्लैश जैसी चमक आने पर सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ कि युवक चश्में के जरिए तस्वीरें ले रहा है। फिलहाल युवक को पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
