बाराबांकी। यूपी के बाराबांकी जिले के एक मंदिर में भगदड़ मचने से दो की मौत हो गई है। अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भी करंट फैलने से भगदड़ मचने की घटना हुई है। इस घटना में 40 लोगों के घायल होने की खबर है।
डीएम के अनुसार मंदिर स्थित शेड में बंदर के कूदने से वहां का तार टूट गया और शेड में करंट फैल गया। इसी दौरान दो लोग दब गए और 40 घायल हो गए। मंदिरों में करंट फैलने की घटनाएं आकश्मिक घटना है या किसी तरह की साजिश यह जांच का विषय बनता जा रहा है।
