महाराजगंज। महाराजगंज के सरकारी स्कूल बंद होने पर बच्चे जमकर रोए। बच्चों को समझाती शिक्षिकाएं भी रोती नजर आईं। स्कूल को कनौती के स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे स्थानीय नागरिकों ने गुस्सा जताया।
दरअसर यूपी सरकार द्वारा ऐसे स्कूल जहां बच्चों की संख्या 50 से कम है उन्हें दूसरे स्कूलों में जहां संख्या ज्यादा है मर्ज किया जा रहा है। इसी नियम के तहत महाराजगंज स्कूल पर ताला जड़ दिया गया था। स्कूल में ताला जड़ा देख जब बच्चों का रोता वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया।
महराजगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक वकतव्य जारी करना पड़ा। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि स्कूल जारी है। महाराजगंज की बीएसए ऋदिमा त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल को बंद नहीं किया है। स्कूल खुला है और जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह फर्जी है।
इधर कई मीडिया चैनलों द्वारा स्कूल बंद होने पर खुद जाकर वहां के स्थानीय निवासियों से बातचीत की गई है। जिन्होंने बताया कि उनके बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं और स्कूल को बंद कर कनौती गांव में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था।

