मुंबई । मुंबई के नालासोपारा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है । एक व्यक्ति की लाश को उसके ही घर में ७ फूट गहरे गड्ढे में दफ़ना कर आरोपी फरार हो गए
दरअसल ३२ वर्षीय विजय चौहान का फोन ३ हफ्तों से बंद था । उसका भाई कई दिनों से उससे मिलने उसके घर भी गया था पर उसकी पत्नी ने उसके काम पर जाने की बात कहकर उसे वापस भेज दिया था । कई दिनों से जब उसकी अपने भाई से बात नहीं हुई तो वह दोबारा उसके घर गया लेकिन पड़ोसियों ने कहा वह दो दिन से घर पर नहीं है। शक होने पर उसका भाई घर के अंदर गया तो उसे घर के एक कोने पर नई टाइल लगी मिली । जिसे खोदने पर उसे वहाँ अपने भाई का शव मिला । इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी ।
पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी पत्नी २८ चमन देवी के की तलाश कर रही है। पड़ोसियों की जानकारी के अनुसार जब से महिला गायब है मुहल्ले का एक २० साल का युवक भी लापता है । पुलिस को संदेह है की कहीं दोनों ने मिलकर तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया है, हर पहलू से जांच की जा रही है ।
