मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इसकी वजह से यात्रियों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के बांद घंटों तक जाम लगाया रहा। कई गाड़ियां जाम में फंसी रही है। मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर 74.08 मीटर पहुंच गया है. जिले में गंगा के जलस्तर का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 77.724 मीटर है|
