एक्स पोस्ट। एक दिन पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और अनिरूद्धाचार्य महाराज का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें अखिलेश यादव ने उनसे कहा था कि आइंदा से किसी को शूद्र मत कहना।
आज इसी वायरल वीडियो के जवाब में अनिरूद्धाचार्य महाराज का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग मेरा रास्ता अलग, क्यों। क्योंकि मैंने उनके पूछ गए प्रश्नों का उनके मनमुताबिक उत्तर नहीं दिया। मैंने वही उत्तर दिया जो सच था। सोचिए वह नेता यह कह रहे हैं कि तुम्हारा रास्ता अलग मेरा रास्ता अलग।
वह मुस्लमानों से नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग मेरा रास्ता अलग। वह मुस्लमानों से कहते हैं जो तुम्हारा रास्ता वही हमारा रास्ता। सोचिए जब राजाओं के अंदर इतना द्वेष है तो इन राजाओं से देश का क्या कल्याण होगा।
