सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बारिश ना होने से परेशान किसानों ने मेंढक मेंढकी की शादी कराई। जुलाई का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और सोनभद्र में बारिश का नामोनिशान नहीं है। ऐसे में देवताओं को ख़ुश करने और जिले की पारंपरिक विधि को अपनाते हुए हर साल यहाँ यह रस्म निभाई जाती है। वर मेंढक और वधु मेंढकी को हल्दी लगाई गई।मांगलिक गीतों के बीच मढ़वा की रस्म को भी पूरा कराया गया। इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ शादी की सभी रस्मों को पूरा कराया गया।
मेंढक और मेंढकी की शादी के बाद लोगों ने भगवान से बारिश होने की कामना की ताकि गर्मी, धूप और उमस जैसी स्थिति से राहत मिले।
