न्यूज डेस्क। आषाढ़ मास में देवशयनी एकादशी के बाद भगवान विष्णु निद्रा में लीन हो जाते हैं तब श्रृष्टि के संचालन का दारोमदार भगवान शिव पर आ जाता है। इसलिए सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए इतना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। देवी पार्वती ने भी सावन और अपने तीज व्रत भी इसी माह में किए थे जिससे भगवान शिव उन पर प्रसन्न हुए थे।
इस माह में बम भोले की कांवड़ यात्रा, सोमवार के व्रत, लाखों करोड़ों पार्थिव शिवलिंग के निर्माण और उसकी पूजा से पूरा भारत वर्ष गूंज उठता है। मंदिर के घंटियां, डमरू की ताल, शिव पुराण की कथाएं, रामायण के अखंड पाठ मनुष्य को भक्ति के आनंद से विभोर कर देते हैं। सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई को और समापन 9 अगस्त को हो रहा है। सावन में किस दिन कौन से व्रत पड़ रहे हैं, हम इसकी लिस्ट आपके समक्ष दे रहे हैं ताकि आपकोे अपने सावन के व्रतों का पहले से ध्यान रहे और अपने व्रत पूजा की पूर्व तैयारी कर आप शिव भक्ति का आनंद उठा सकें।

सावन 2025 व्रत त्योहार लिस्ट
सावन सोमवार व्रत
इस वर्ष सावन महीने में चार सोमवार पड़ रहे हैं।
14 जुलाई पहला सोमवार, संकष्टी चतुर्थी
21 जुलाई दूसरा सोमवार व्रत, कामिका एकादशी
28 जुलाई तीसरा सोमवार व्रत
4 अगस्त चैथा सोमवार व्रत
प्रदोष व्रत
22 जुलाई मंगलवार भौम प्रदोष व्रत
6 अगस्त बुधवार प्रदोष व्रत
23 जुलाई बुधवार सावन शिवरात्रि
नाग पंचमी
15 जुलाई मंगलवार (कृष्ण पक्ष)
29 जुलाई मंगलवार (शुक्ल पक्ष)
12 जुलाई शनिवार जया पार्वती व्रत
17 जुलाई गुरुवार कालाष्टमी
24 जुलाई गुरुवार हरियाली अमावस्या
27 जुलाई रविवार हरियाली तीज
5 अगस्त मंगलवार श्रावण पुत्रदा एकादशी
8 अगस्त शुक्रवार वरलक्ष्मी व्रत
9 अगस्त शनिवार रक्षाबंधन
झूला बांधे
सवन में तीज और लड्डू गोपाल का झूला आप पहले सोमवार 14 जुलाई से बांधे और इसे हलषष्ठी यानि बलराम जयंती 14 अगस्त तक बांधे रखा जाता है।
