कुल्लु। हिमाचल प्रदेश के कुल्लु में बादल फटने से बाढ आ गई। आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। व्यास और सतलज नदी का पानी उफान पर है। यह बादल कुल्लु के सैंज घाटी में फटा है। कुल्लु में चार जगह और धर्मशाला में एक जगह बादल फटने की घटना कल बुधवार को घटी है। मनाली के स्नो गैलरी, बंजारी के होरनगढ, गड़सा के सिलाखड्ड,, खनियारा के मनूरी खड्ड में बादल फटने से जान माल का नुकसान हुआ है। कुल्लु में आठ गाड़िया और कई पुल, बिजली प्रोजेक्ट के बहने की जानकारी है। दो लोगों के शव भी मिले हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू आॅपरेशन कर रही है।
150 गाड़ियां और 2000 हजार से अधिक पर्यटक रास्ते क्षतिग्रस्त होने की वजह से फंस गए हैं। जिले में यलो ऐलर्ट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
धर्मशाला में बादल फटने से 2 की मौत हो चुकी है। 11 लोगों के लापता होने की खबर है। 27, 28,1 व 2 जुलाई के लिए भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं 29 व 30 जून के लिए राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में आज बाढ़ की भी चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटों के दौरान पालमपुर में 76.6, बंजार 75.4, बैराज 55.0, धर्मशाला 40.1, नारकंडा 39.0, शिलारू 33.6, चंबा 32.0, ऊना 30.6, सराहन 28.4, बैजनाथरू 28.0, अंब 26.0 व रामपुर में 25.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
take PTI 