अहमदाबाद। अहमदाबाद में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान तीन हाथी अचानक से बेकाबू हो गए। रंगचैके पास हुई घटना में बेकाबू हाथी रथ का मार्ग छोड़कर इधर उधर भागने लगे इससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग इधर उधर भागने लगे। जानकारी के अनुसार लाउड स्पीकर और डीजे की तेज आवाज की वजह से हाथी बेकाबू हो गए। उनके महावत द्वारा बड़ी मुश्किल से हाथियों को काबू में किया गया। जानकारी के अनुसार, इसमें कुछ टीवी चैनल के कैमरामैन के घायल होने की खबर है।
