रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग के अलकनंदा नदी में बस गिर गई है । इस बस में राजस्थान से आए १८ यात्री सवार थे । घटना सुबह की बताई जा रही है । बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई है ।७ लोग बाहर निकल चुके हैं । लेकिन १० से ११ लोगों के लापता होने की खबर है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है एनडीआरएफ और करवाई कर रही है । सभी यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए आए थे। नदी का जलस्तर काफ़ी जादा होने से बस का पता लगाना काफ़ी मुश्किल हो रहा है पहाड़ और नदी के बीच को खाई ढालनुमा है ।
