चमोली। उत्तराखंड के चमोली में आज सुबह बदरीनाथ हाईवे के एक कार में पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार चकनाचूर हो गई। यह हादसा पातालगंगा के पास हुआ जहां से गुजर रही एक कार पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि, एक पुरुष और एक बच्चा घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में हरियाणा की शिल्पा की मौत हो गई| एसडीआरएफ की मदद से कार में फंसे हुए एक बच्चे और पुरुष को निकाला गया| जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

एक दूसरे हादसे में बदरीनाथ में मुचकुंद गुफा के पास पहाड़ से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस की जानकारी के अनुसार यह पत्थर हरियाणा से आए हुए यात्रियों की कार पर गिरा था।
हरियाणा का रहने वाला परिवार बदरीनाथ धाम के दर्शन कर अपनी कार से लौट रहा था। तभी पातालगंगा के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर आ गिरे।
