बागपत| उत्तर प्रदेश के बागपत में घिटोली गांव के पास एक अजगर के पेट से दो बंदर निकलने की घटना सामने आई है। अजगर ने हिंडन नदी के किनारे दो बंदरों को अपना शिकार बना लिया था। लोग तब दहशत में आ गए जब उन्होंने एक अजगर को दो बंदरों को निगलते देखा। बंदरों की जान बचाने के लिए गांव के कुछ लोगों ने यह जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने गांव वालों के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से 15 फीट लंबे अजगर को पकड़कर उसके पेट से बंदरों को निकाला, लेकिन तब तक बंदरों की जान जा चुकी थी। इसके बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया गया, लेकिन इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
