मुजफ्फरनगर। अवैध संबंध में इंसान सही-गलत की क्षमता खो बैठता है और ऐसा कुकृत्य कर देता है कि लोग भी हैरान रह जाते हैं। अपने एक अपराध को छुपाने के लिए कई अपराध करने वाले चारित्रिक हनन से युक्त ऐसे अपराधियों की खबरें साफ बयां करती है कि समाज में नैतिकता का पतन किस तेजी से हो रहा है।
मेरठ की मुस्कान की तरह इस बार मुजफ्फरपुर की मुस्कान ने अपने बुआ के लड़के से शादी करने के लिए अपने दो बच्चों की बली चढ़ा दी। इस मुस्कान की शादी वसीम नाम के व्यक्ति से हुई थी जिससे उसे दो बच्चे थे। वह अपने पति को छोड़कर जुनैद जो उसकी बुआ का लड़का है उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन प्रेमी जुनैद को मुस्कान के दोनों बच्चे नहीं चाहिए थे इसलिए दोनों ने मिलकर बच्चों को ही मार डाला।
मुजफ्््फरपुर पुलिस के अनुसार, आरोपी मुस्कान का पति वसीम 18 जून को जब काम से चंडीगढ़ गया था तो मुस्कान और उसके प्रेमी जुनैद ने दोनों बच्चों को नास्ते के साथ रसगुल्ले में कीटनाशक मिलाकर खिला दिया जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस की जांच के दौरान हत्यारिन मुस्कान पुलिस को घुमाने के लिए उटपटांग जवाब दे रही थी। पुलिस को उसके घर से खाली कीटनाशक की शीशी मिली। इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। दोनों बच्चे जिसमें से अरहान 5 साल का था और बच्ची इनाया 1 साल की थी।
अय्याश मां को रील बनाने का शौक था वह अकसर तंमचा लेकर सोशल मीडिया पर रील बनाया करती थी।
यही नहीं इस औरत ने अपने मासूमों की हत्या के बाद मुहल्लेवासियों के सामने बच्चों की मौत को लेकर दहाड़े मार कर रोने का ऐसा नाटक किया कि लोग उससे हमदर्दी जता रहे थे। हकीकत जानने के बाद लोगों में ऐसा गुस्सा छाया हुआ हैं लोग अब उसे नफरत करने के साथ गालियां देते नहीं थक रहे।
