फरीदाबाद। दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद के पल्ला में एक दिन पहले घर के सामने की सड़क पर लाश निकलने से सभी लोग चैंक गए थे। फिल्मी तरीके से हत्या करने वाले आरोपियों के हौसले कितने बुलंद है आप इस हत्याकांड को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। यह घटना पल्ला के रोशन नगर की है जहां एक महिला को उसके ससुराल वालों ने हत्या कर घर के आंगन से सटी सड़क पर ही गड्ढा कर दफना दिया था।

आरोपियों ने आसपास के लोगों को गड्ढा करने से पहले कहा था कि वह यह गड्ढा पानी की पाइप लाइन खराब होने की वजह से करवा रहे हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रात दस बजे करावाया गया यह गडृढा सुबह होते ही पूरी तरह पट चुका था। दो महीने तक बहु की लाश इस सड़क पर दबी रही और किसी को कानोकान खबर नहीं लगी। इसके बाद आरोपियों ने बहु की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।
मृतक महिला तनु राजपूत की शादी दो साल पहले रोशन नगर के अरुण सिंह से हुई थी। शादी के बाद से घर में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। 22 अप्रैल की रात जिस दिन महिला की हत्या हुई उसकी सास यूपी में किसी शादी समारोह में गई थी। पति ड्यूटी पर था और घर पर ननद और ससुर मौजूद थे। ननद खाना खाने के बाद नीचे वाले फ्लोर पर सोने चली गई थी और ससुर खाना खाने के बाद फ्स्ट फ्लोर में अपनी बहु के कमरे में जाकर किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसने अपनी बहु का गला उसके दुपट्टे से घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
अपराध को छुपाने के लिए पूरे परिवार ने आनन फानन में महिला की लाश को घर के सामने 12 फीट गहरा गड्ढा कर दबा दिया। महिला के परिजनों की शिकायत पर जब गुमशुदगी की जांच के दौरान गड्ढे को लेकर पूछताछ की गई तो गड्ढा करने वाले मिस्त्री बाते पलटते नजर आए, और सारा माजरा सामने आ गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध छुपाने वाले परिवार के सदस्यों पर भी कारवाई की जा रही है।
