नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली के उत्तर पश्चिम दिल्ली से नकली बिसलरी की पानी कीे बोतल बेचने वाले रैकेट का भांडाफोड़ किया है। बड़ी मात्रा में बिसलरी की नकली पैकेजिंग सामग्री के साथ 30 वर्षीय सिकंदर और 19 वर्षीय आशीष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिल्ली के शुकुर पुर के रहने वाले हैं। 127 नकली स्टीकर, 20 लीटर की बोतलें , बारकोड स्टीकर, हीटर गन पुलिस ने जब्त कर लिया है। तीसरे आरोपी विशाल गुप्ता की पुलिस तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि बिसलरी कंपनी के द्वारा नकली बिसलरी की पानी बोतलें बनाए जाने की शिकायत पुलिस में की गई थी इसी के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
