इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में ब्राह्म्ण समाज के कुछ लोगों ने यादव व्यक्ति की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि वह यादव होकर पंडितों का काम कर रहा था यानि कि भागवत कथा का वाचन कर रहा था।

भागवत कथा वाचक वशी यादव, मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ कुछ लोगों ने जबरन मारपीट की। कुछ ब्राह्म्ण समाज के अतिउत्साही उपद्रवियों ने कथा वाचक मणि यादव की चोटी तक काट दी और उन्हें सबके सामने नाक रगड़ने को मजबूर कर दिया। मारपीट और जबरन चोटी काटने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वशी यादव पर ब्राह्म्ण महिला का मूत्र छिड़का गया और कहा गया कि अब तुम पवित्र हो गए।

पीड़ित के अनुसार वह गांव में कथा वाचन करने आए थे| इसी दौरान कुछ लोगों ने उनसे उनकी जाति पूछी और जबरन बंधक बनाकर मारपीट करना शुरु कर दिया। फिलहाल वीडियों को संज्ञान में लेकर प्रशासन द्वारा ऐसा कार्य करने वाले उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। समाजवादीपार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को अपने एक्स एकाउंट में अपलोड किया है।उन्होंने 3 दिनों के अंदर प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है साथ अगर ऐसा नहीं होता है तो पीडीए द्वारा आंदोलन किए जाने की बात कही है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *