मथुरा । मथुरा में मिट्टी का टीला धसने से ७ मकान गिर गए हैं जिनमें ३ लोगों की मौत हो गई है । प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है । दो सगीबहनों के इस हादसे में दबे होने कि खबर मिल रही है । मथुरा में शाहगंज दरवाजा के पास मिट्टी के टीले हैं, जहाँ एक और दो मंजिला मकान बने हुए हैं। बारिश के मौसम में, टीले की मिट्टी धंसने के कारण अक्सर मकान गिर जाते हैं।
