पुणे । महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी में पूल टूटने से पाँच लोगों की मौत हो गई है । नदी में २५ से ३० लोगों के बहने की ख़बर है । एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को बचाया है । घटना इस्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार पुल में हादसे के दौरान १२५ लोग मौजूद थे सभी लोग बाढ़ का बहाव देखने पहुंचे थे । यह पुल काफ़ी पुराना था इसे बंद कर दिया गया था। एक साल पहले इसे तोड़े जाने का टेंडर दिया गया था। लेकिन पूल अभी तक टूटा नहीं है ।
