news desk| चश्मीदीदों के मुताबिक विमान दो हिस्सों में टूटकर गिरा है। जहां यह विमान गिरा वहां डाॅक्टरों के हाॅस्टल होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा विमान में 1 लाख लीटर फ्यूल भरे हुए होने की जानकारी है।
विमान हादसे से पहले मे डे का सिग्नल पायलट के द्वारा करीबी एटीसी को दिया गया था। जिसके ठीक बाद विमान क्रैश हो गया।
बुरी तरह झुलस गए हैं शव
जानकारी के मुताबिक पूरा प्लेन मलबे में बदल गया है। सोशल मिडिया चल वीडियों में दिखाया जा रहा है कि विमान से निकाले गए शव इतने ज्यादा झुलस गए हैं कि पहचान करना भी काफी मुश्किल होगा।

5 मेडिकल स्टूडेंट की मृत्यु

बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की मेस में हादसे के वक्त लंच टाइम चल रहा था। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक इस मेस में करीब 70 से अधिक स्टूडेंट वहां मौजूद थे। प्लेन क्रैश होकर सीधे मेस की छत पर जा गिरा, जिससे जोरदार धमाका हुआ। वहीं एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 5 मेडिकल स्टूडेंट की मृत्यु होने की खबर है।

डीएनए टेस्टिंग से होगी पहचान
फ्लाइट दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों के शव पूरी तरह से झुलस जाने की वजह से उनकी पहचान करना मुश्किल है। ऐसे में मृतक के परिजनों को डीएनए टेस्ट करवाने में सहयोग देने की अपील की गई है। ताकि उनके सगे संबंधियों की पहचान की जा सके। मृतकों की संख्या 204 बताई जा रही है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *