अहमदाबाद| अहमदाबाद विमान हादसे में बीजे मेडिकल काॅलेज के मैस में खाना बनाने वाली सरला बेन और उनकी पोती भी लापता है। उनके बेटे रवि कुमार ठाकुर ने बताया कि उनकी मां सरलाबेन प्रहलाद जी ठाकुर और उनकी दो साल की बेटी आद्या ठाकुर लापता है। वह कल से उन्हें ढूंढ रहे हैं। मैस में करीब 30 से 35 महिलाएं काम करती थीं। सभी का फोन आ गया है और वह ठीक हैं, लेकिन मेरी मां और बेटी कल से लापता है। मैं कल 1 बजे डाॅक्टरों को टिफिन पहुंचाने के लिए गया था और 1.30 बजे मैस में यह हादसा हो गया। मैं, मेरी मम्मी, मेरी वाइफ सभी बीजे मेडिकल के यूजी मैस में काम करते थे। बीजे मेडिकल के यूजी स्टूडेंट यहां खाना खाने आते थे।
