न्यूज डेस्क। बांके बिहारी काॅरिडोर का गोस्वामी समाज जमकर विरोध कर रहा है। आए दिन इस समाज के लोग मंदिर प्रांगण के पास अलग-अलग तरीकों से विरोध कर रहे हैं। कभी मौनी व्रत, कभी भजन पाठ विभिन्न तरीकों से गोस्वामी समाज की महिलाएं इसका विरोध करती नजर आ रही हैं।
इन दिनों गोस्वामी महिला समाज की मथुरा न्यूज द्वारा बनाई गई एक रिपोर्ट वायरल हो रही है। जिसमें महिलाएं कह रही हैं कि तुमने तिरुपति बालाजी में चर्बी के लड्डू खिला दिएं। अब तुम हमारे बिहारी जी को भी यही सब करने की सोच रहे हो! उक्त महिला वीडियो में अपना नाम बताते हुए कहती है कि काॅरिडोर ही एक समाधान नहीं है हम भी चाहते हैं कि व्यवस्था बनें। हम व्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं। यमुना जी के पार तुम एनएच 19 ज्वाइन कर सकते हो, मल्टीलेवल पार्किंग बना सकते हो तो काॅरिडोर भी वहां बना सकते हो। वहां से लाइन में पब्लिक को भेजो। दर्शन करा के बाहर भेजो।
ये षड़यंत्र है
महिला आगे कहती है कि हमारा जो जन्मों-जन्मों का पुण्य जो इक्ट्ठा हुआ है उस पर हमें वृंदावन में बिहारी जी के चरणों में वास मिला है। आप हमारा वह पुण्य कैसे नष्ट कर सकते हो! हमें अपने बिहारी जी से दूर कैसे कर सकते हो! हम अपने बिहारी जी को नहीं छोड़ेंगे चाहे दुनिया इधर से उधर कर लो। और फिर रही न्यास की बात तो तुम कैसे हमें बता सकते हो कि हमारे बिहारी जी का कैसे श्रृंगार होगा! हमारे बिहारी जी क्या भोग किस दिन खाते हैं ये हमें ही पता है। हमारे पूर्वजों ने हमें बताया है। बाहर का पूजारी आकर कैसे ये चीजें सुनिश्चित करेंगे। ये षड़यंत्र है। हमें सुप्रीम कोर्ट पे पूरा विश्वास है। हमारी सीजीआईजी हमारी सुनेंगी।
गौरतलब हो वृंदावन के रहवासी हो या यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु ज्यादातर लोग बांके बिहारी काॅरिडोर के पक्ष में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में जमकर जबानी युद्ध चल रहा है। गोस्वामी समाज के पंडितों पर भ्रष्ट्राचार और अभद्र व्यवहार के भी आरोप लगते आए हैं। वहीं समाज भी मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखता नजर आ रहा है।
लेकिन इसी पक्षकार के बीच व्यापारियों का एक समुदाय ऐसा भी है मंदिर के ही गोस्वामी समाज पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है।
https://www.facebook.com/share/v/1Bnj1e7eVJ/?mibextid=wwXIfr
https://www.facebook.com/share/v/1ARLHL2VrB
