निकुम। 19 जून से निकुम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा होगी। इस कथा का विषय ‘शिवोहम शिवपुराण कथा’ रखा गया है। निकुम के रेस्ट हाउस में पंडित प्रदीप मिश्रा के ठहरने की व्यवस्था की गई है। पुलिस व्यवस्था भी की जा रही है। ग्राम निकुम के सभी ग्रामीण और महिलाएं तैयारी में जुटे हैं और अंचल के आसपास के गांवों के लोग भी तैयारी में शामिल हैं।
इस कथा के आयोजन में निकुम, खुरसुल, मोहदीपाठ, आमटी, खुर्सीपार, गोड़ेला, आलबरस, रुदा, खाड़ा, तिरगा, मासाभाठ सहित आसपास के गांवों के लोग सहयोग कर रहे हैं। कथा स्थल स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारतीय काॅलेज निकुम के बड़े मैदान के सामने है।
