अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के मीजीठा इलाके में जहरीले शराब की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है। वही 6 लोग गंभीर है। पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार की है। मेडिकल टीमें घटना के कारण का पता लगा रही हैं। यह घटना मजीठा के नजदीकी गांव भुल्लर, टांगरा, सांधा की हैं। अचानक इतने लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग शराब ठेकों में मजदूरी करते है। पुलिस के अनुसार, मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। मेडिकल टीमें घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। उक्त सूचना एएनआई ने अपने एक्स पोस्ट में जारी की है।
